जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे भजन लिरिक्स (Jeevan hai pani ki boond kab mit jaye re Lyrics) - by Rakesh Kala - Bhaktilife24

Deepak Kumar Bind

 

जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे भजन लिरिक्स 

(Jeevan hai pani ki boond kab mit jaye re Lyrics) 


जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे

होनी अनहोनी कब क्या घाट जाए रे


जितना भी कर जाओगे, उतना ही फल पाओगे

करनी जो कर जाओगे, वैसा ही फल पाओगे

नीम के तरु में नहीं आम दिखाए रे

जीवन है पानी की बूँद...


चाँद दिनों का जीवन है, इसमें देखो सुख काम है

जनम सभी को मालूम है, लेकिन मृत्यु से ग़ाफ़िल है

जाने कब तन से पंक्षी उड़ जाए रे

जीवन है पानी की बूँद...


किस को मने अपना है, अपना भी तो सपना है

जिसके लिए माया जोड़ी क्या वो तेरा अपना है

तेरा हो बेटा तुझे आग लगाए रे

जीवन है पानी की बूँद...


गुरु जिस को छू लेते हैं वो कुंदन बन जाता है

तब तक सुलगता दावानल, वो सावन बन जाता है

आतंक का लोहा अब पारस कर ले रे

जीवन है पानी की बूँद...






Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !